अमर रहेगा गलवान में शहीद हुए 20 सैनिकों का नाम, याद में बना वार मेमोरियल

Saturday, Oct 03, 2020 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैन्य कर्मियों के नाम हमेशा के लिए अमर हो गए है। पूर्वी लद्दाख में शहीद युद्धाओं के लिए युद्ध स्मारक बनाया गया है, जिसमें 20 जवानों के नाम अंकित किए गए हैं। 

यह स्मारक KM-120 पोस्ट के पास यूनिट लेवल पर बनाया गया है। यह लद्दाख के दुरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी की स्ट्रेटिजिक रोड पर स्थित है, जिस पर सभी 20 सैनिकों के नाम अंकित हैं। पिछले पांच दशकों में हुए सबसे बड़े सैन्य टकराव में 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। 

झड़प में 16 वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अधिकारी कर्नल बी संतोष बाबू समेत अन्य सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव बढ़ गया और भारत ने इसे ‘‘चीन द्वारा सोची-समझी और पूर्वनियोजित कार्रवाई बताया था। गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के पास चीन द्वारा निगरानी चौकी बनाए जाने पर विरोध के बाद चीनी सैनिकों ने पत्थरों, नुकीले हथियारों, लोहे की छड़ों आदि से भारतीय सैनिकों पर नृशंस हमला किया।  

vasudha

Advertising