लंदन गए जयशंकर के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कोरोना पॉजिटिव, G-7 में डिजिटली लेंगे हिस्सा

Wednesday, May 05, 2021 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गए प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह से विदेश मंत्री को यहां अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में फेरबदल करना पड़ा है। जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट किया कि मुझे कल शाम covid-19 से संक्रमितों के संपर्क में आने का पता चला। विदेश मंत्री ने कहा कि एहतियात के तौर पर और अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद मैंने डिजिटल तरीके से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है।

 

आज की G-7 बैठक में भी डिजिटल तरीके से ही हिस्सा लूंगा। सूत्रों के अनुसार प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य मंगलवार को covid-19 से संक्रमित पाए गए और आगे की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। G-7 समूह के देशों के विदेश मंत्रियों एवं विकास मंत्रियों की बैठक में बतौर अतिथि हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के आमंत्रण पर जयशंकर सोमवार को लंदन पहुंचे।
 

Seema Sharma

Advertising