वायरल हो रही मेलानिया ट्रंप और मोदी की मुलाकात की फोटो

Tuesday, Jun 27, 2017 - 08:20 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात की। अमेरिका के दौरे पर गए पीएम मोदी का ट्रंप ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया खुद विशेष तौर पर पीएम का स्वागत करने के लिए व्हाइट हाऊस के साउथ पोटर्किो तक आए। इस दौरान व्हाइट हाऊस के अंदर जाने से पहले वे एक-दूसरे से संक्षिप्त बातचीत करते हुए और हालचाल पूछते हुए दिखे।अमेरिका की प्रथम महिला और ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। मेलानिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है- Welcome to the @WhiteHouse Prime Minister Modi! इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और यह काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप प्रसन्न मुद्दा में दिख रहे हैं।
 

मोदी ने जताया आभार
मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनका जिस प्रकार स्वागत किया, वह सवा सौ करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के बीच यह पहली मुलाकात है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का यह सिलसिला करीब 20 मिनट तक चला। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी महान प्रधानमंत्री हैं। वह भारत के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रंप ने मोदी सरकार की विकास यात्रा की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी। ट्रंप ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम कर रहा है और तरक्की के पथ पर अग्रसर है। मोदी ने व्हाइट हाऊस में स्वागत के लिए ट्रंप दंपती को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप दंपती के द्वारा उन्हें दिया गया सम्मान उनका नहीं, बल्कि सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान है। पीएम ने कहा, 2014 में जब ट्रंप राष्ट्रपति नहीं थे तब वह भारत गए थे। उस वक्त भी उन्होंने मेरे बारे में कुछ अच्छी बातें कही थीं, जो आज भी मेरे जेहन में है। उसके लिए भी ट्रंप को आभार।

 

Advertising