मेहुल चौकसी पर ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 24 करोड़ की संपत्ति

Friday, Jul 12, 2019 - 05:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधडी मामले में आरोपी मेहुल चौकसी की धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत कुल 24.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों, कीमती सामान, वाहन और बैंक खाते गुरुवार को कुर्क किये। इस कारर्वाई में मेहुल चौकसी की दुबई में तीन वाणिज्यिक संपत्ति, एक मर्सिडीज बेंज ई-280 कार और सावधि जमा कुर्क किया गया।

प्रवर्तन निदेशाल ने कहा, ‘‘मेहुल चौकसी और अन्य के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी का आरोप है।'' इस में मामले में केंद्रीय वित्तीय जांच एजेंसी ने मेहुल चौकसी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के साथ 120 बी के तहत केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिकी दर्ज की थी। यह कुल 6,097.73 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला है।

ईडी अभी तक उसकी 2534.70 करोड़ रुपये की संपत्ति कुकर् कर चुका है। मेहुल चौकसी इस वक्त कैरिबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है। भारत सरकार ने एंटीगुआ सरकार से उसे सौंपने की अनुरोध किया है। मेहुल के खिलाफ इंटरपोल का गिरफ्तारी वॉरंट भी जारी हो चुका है।

Yaspal

Advertising