जम्मू-कश्मीर के सभी पक्षकारों से मिलकर संयुक्त रणनीति बनाएंगी महबूबा : इल्तिजा

Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:09 PM (IST)

श्रीनगरः पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि पीएसए के तहत हिरासत से निकलने के बाद पार्टी प्रमुख जम्मू-कश्मीर के सभी पक्षकारों के साथ मिलकर संयुक्त रणनीति बनाएंगी।

अपनी मां के ट्विटर हैंडल से इल्तिजा ने ट्वीट किया है, ‘‘मुफ्ती से पाबंदी हटने के बाद वह संयुक्त रणनीति बनाकर आगे बढ़ने के लिए सभी पक्षकारों से मिलेंगी। पांच अगस्त के बाद जो हुआ है उसपर वह अपने विचार मीडिया के सामने रखेंगी।'' पूर्व मुख्यमंत्री मफ्ती को चेश्माही से गिटार रोड स्थित उनके आवास पर भेज दिया गया है लेकिन वह अभी भी जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में हैं।

इल्तिजा ने कहा, ‘‘मुफ्ती घर में हैं, लेकिन अभी तक पीएसए के तहत हिरासत में हैं। घंटों इंतजार के बावजूद मीडिया को उनके घर तक आने की इजाजत नहीं है। क्या भारत सरकार इससे डरी हुई है कि वह अवैध तरीके से अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने पर अपने विचार रखेंगी? समय के साथ तथ्य नहीं बदलते और ना ही यादों में खिंची धोखे की लकीर मिटती है।''

 

Pardeep

Advertising