मुख्यमंत्री ने महिला टी -20 टूर्नामेंट देखने पहुंची महबूबा, बल्ला पकड़ लगाए शॉट

Wednesday, Oct 04, 2017 - 08:35 PM (IST)

श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज राज्य क्रिकेट अकादमी द्वारा जम्मू एवं कश्मीर राज्य खेल परिषद् के तहत आयोजित होने वाली महिला टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कुछ देर के लिए एक मैच देखा और सहभागी खिलाडिय़ों के साथ भी बातचीत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में खेल और युवा विकास गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया है और अब तक विभिन्न खेल विषयों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए 200 से अधिक प्रशिक्षु लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य के युवाओं ने विभिन्न खेल विषयों में दुनिया भर में अपनी योग्यता साबित कर दी है।


टूर्नामेंट में 13 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें कश्मीर से नौ, जम्मू के तीन और लद्दाख क्षेत्र में से एक टीम है। युवा सेवा एवं खेल मंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी, सचिव राज्य खेल परिषद वाहीद उर रहमान पर्रा और भारी संख्या में युवा इस अवसर पर मौजूद थे।

 

Advertising