एमएलसी के इस्तीफे पर मंत्री को टिप्पणी देना पड़ा महंगा, महबूबा ने लगा दी क्लास

Tuesday, Oct 24, 2017 - 05:09 PM (IST)

श्रीनगर: मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली से महबूबा मुफ्ती कुछ नाराज हो गई है। उन्होंने मंत्री से सूचना विभाग की जिम्मेदारी वापिस ले ली है। ऐसा अनुमान है कि एमएलसी विक्रमादित्य के इस्तीफे पर जुल्फिकार का टिप्पणी देना सीएम महबूबा को रास नहीं आया है। आज सुबह ही उन्होंने मंत्री को बुलाया और उनको सूचना विभाग के पदभार से मुक्त करते हुए फिलहाल उनके पास खाद्य आपूॢत उपभोक्ता मामले के विभाग को ही बहाल रखा है।


गौरतलब है कि एमएलसी और पीडीपी के वरिष्ठ नेता युवराज विक्रमादित्य सिंह के त्यागपत्र दिये जाने के बाद मंत्री चौधरी जुल्फिकार ने उन्हें पार्टी पर बोझ बताया था। अपने बयान के बाद आलोचनाओं का सामना करने पर मंत्री ने माफी भी मांगी थी। ऐसा अनुमान है कि महबूबा ने उनके इस बयान के बाद ही निर्णय लिया था कि मंत्री जुल्फिकार के पर कुतरे जाएंगे और आज उन्होंने ऐसा करते हुए उनसे महत्वपूर्ण सूचना विभाग वापिस ले लिया है।

 

Advertising