महबूबा की बेटी ने SSG पर लगाया उत्पीडन का आरोप, कहा- मेरे अधिकार कोई नहीं छीन सकता

Friday, Jan 24, 2020 - 12:12 PM (IST)

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने अपने सुरक्षा दस्ते विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को मेरी जैसी युवतियों का छिप-छिप कर पीछा करने की बजाए अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसएसजी, गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) और सीआईडी घाटी में उन पर लगातार नजर रख रही है। 



इल्तिजा मुफ्ती ने टि्वटर पर लिखा, ‘कश्मीर में धक्कामुक्की किए जाने और अवैध रूप से हिरासत में रखे जाने के बाद, गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाली एसएसजी अब मुझे परेशान कर रही है। सुरक्षा के नाम पर स्तंत्रता का मेरा अधिकार कम नहीं किया जा सकता। आतंकवादियों के साथ एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के पकड़े जाने के मद्देनजर मैं निश्चित तौर पर उनके बिना सुरक्षित हूं।' उन्होंने कहा कि बेहतर होता अगर केन्द्रीय गृह मंत्रालय अपना ध्यान मेरी तरह युवतियों का छिप-छिप कर पीछा करने की जगह अपने संसाधन अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगाए। 

 

 

rajesh kumar

Advertising