महबूबा की केंद्र को नसीहत- तालिबान भारत में नहीं, किसान पर फोकस करे सरकार

Tuesday, Sep 14, 2021 - 11:46 PM (IST)

जम्मूः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान के बजाय इस देश में लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बात की जानी चाहिए।

महबूबा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने लोगों के जीवन को दयनीय बना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले नौ महीने से सड़कों पर बैठे किसानों के साथ-साथ किसी की नहीं सुन रही है। 

उन्होंने पुंछ में पत्रकारों से कहा, ''तालिबान अफगानिस्तान में हैं। हम उनके बारे में बात क्यों करते हैं ... हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं। सबसे बड़ा मुद्दा किसानों का विरोध है। साथ ही विभाजित किए जा चुके जम्मू-कश्मीर के लोगों के मुद्दों, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और विकास की कमी पर भी बात की जानी चाहिए।''

Pardeep

Advertising