महबूबा मुफ्ती ने CDS प्रमुख रावत के बयान पर साधा निशाना, बोली- कश्मीर को बनाया खुली जेल

Sunday, Oct 24, 2021 - 03:27 PM (IST)

श्रीनगर- जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि कश्मीर को एक खुली जेल में तब्दील कर दिया गया है। मुफ्ती चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के उस बयान पर प्रतिक्रिया कर रही थी जो उन्होंने असम के गुवाहाटी में पहले रविकांत सिंह स्मृति व्याख्यान की श्रृंखलाओं में देते हुए कहा था‘‘ कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जो पांबदियां लगाई गई थीं उन्हें केन्द्र शासित प्रदेश में बढ़ते आतंकवादी हमलों को देखते हुए फिर से लगाया जा सकता है।''

मुफ्ती ने कहा, ‘कश्मीर को एक खुली जेल में तब्दील किए जाने के बाद जनरल रावत का यह बयान कोई आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि जम्मू कश्मीर की स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र सरकार का रवैया दमनात्मक है। यह उनके आधिकारिक वक्तव्य के विपरीत है कि यहां सब ठीक है।'' उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, 'इतने कड़े और दमनकारी कदमों को उठाने जैसे सामूहिक तौर पर गिरफ्तारियां, अपनी मर्जी से इंटरनेट को बंद कर देना, लोगों की तलाशी(बच्चों को भी नहीं बख्शना), मोटरसाइकिलों और दुपहिया वाहनों को जब्त करना और हर जगह नए सुरक्षा बंकरों को बनाना- अब और क्या किया जाना बाकी है।'         

rajesh kumar

Advertising