जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर महबूबा मुफ्ती ने जंतर-मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन

Monday, Dec 06, 2021 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जंतर-मंतर पर कश्मीर में लक्षित हत्याओं के विरोध में और घाटी में अनुच्छेद 370 की बाहली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मुफ्ती ने बताया, ‘‘कश्मीर के निवासियों को ऐसा लग रहा है जैसे वे जेल में हैं। जैसे ही निवासी घर से बाहर निकलते हैं उन्हें या तो जेल में डाल दिया जाता है या गोली मार दी जाती है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हमें वहां कश्मीर के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है इसलिए मैंने दिल्ली आने और लक्षित हत्याओं के विरोध अपने मुद्दों को उठाने का फैसला किया। हम गांधी के कश्मीर को गोडसे का कश्मीर में बदलने की अनुमति नहीं देंगे।''

पीडीपी प्रमुख ने ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बावजूद अभी भी बड़े पैमाने पर हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 का शांति से कोई संबंध नहीं है और इसलिए उसे बहाल किया जाए।

Yaspal

Advertising