केन्द्र ने वार्ता में की देरी तो कुर्सी छोड़ देंगी महबूबा

Wednesday, Apr 26, 2017 - 12:34 AM (IST)

श्रीनगर:  महबूबा मुफ्ती कश्मीर में बिगड़ते हुए हालातों को लेकर काफी तनाव में हैं। उन्होंने कहा है कि अगर केन्द्र सरकार कश्मीर के हित्तधारकों से बात करने में देरी करता है तो वह सीएम का पद छोड़ देंगी। अगर जनता परेशान है तो उन्हें इस कुर्सी पर बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है।


सूत्रों के अनुसार श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित अपने आवास पर सीएम ने पीडीपी की एक कोर ग्रुप बैठक बुलाई। उन्होंने आज यूनीफाइड कमांड की बैठक भी बूलाई पर उससे पहले उन्होंने अपनी पार्टी की बैठक बुलाइ जिसमें महबूबा ने यह बात कही। उन्होंने दिल्ली में पीएम और गृह मंत्री से हुई मुलाकात के बारे में पार्टी को बताया और कहा कि यदि केन्द्र सरकार कश्मीर के हालातों पर बात करने में देरी करता है तो वह कुर्सी छोड़ देंगी। महबूबा ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगी।


 सीएम ने कहा कि कश्मीर के लोग परेशान हैं और वह अब भावनओं के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगी। कुर्सी से ज्यादा उन्हें जनता प्यारी है और कश्मीर में शांति चाहती हैं।

 

Advertising