अमशीपोरा मुठभेड़ मामला : महबूबा मुफ्ती ने तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद जताई

Wednesday, Mar 08, 2023 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 2020 में शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में ‘‘सुनियोजित'' मुठभेड़ मामले में सेना के एक कैप्टन को आजीवन कारावास की सजा देने की सैन्य अदालत की सिफारिश को लेकर बुधवार को उम्मीद जताई कि इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाया जाएगा। मुफ्ती ने मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।

सेना की एक अदालत ने जुलाई 2020 में दक्षिण कश्मीर के अमशीपोरा में एक मुठभेड़ के दौरान तीन लोगों की मौत होने के मामले में एक कैप्टन के लिए उम्र कैद की सजा की सिफारिश की है। अधिकारियों के मुताबिक, उम्र कैद की सजा की पुष्टि सेना के उच्चतर प्राधिकारों द्वारा की जानी बाकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने शोपियां जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मामले को एक तार्किक निष्कर्ष पर ले जाया जाएगा, क्योंकि हमने देखा है, पथरीबल हो या माछिल, कहा जाता है कि कार्रवाई होगी लेकिन आखिरकार कुछ नहीं होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि जिन तीन बेगुनाह श्रमिकों की नृशंस हत्या कर दी गई, उन्हें न्याय मिलेगा।''

उन्होंने कुपवाड़ा के कुनन गांव के राशिद डार के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजे की भी मांग की, जिसका शव ‘‘दो महीने पहले सेना की हिरासत से लापता होने के बाद'' हाल में एक जंगल में मिला था। महबूबा ने कहा, ‘‘वह भी एक निर्दोष मजदूर था। वह सेना की हिरासत में था और लापता हो गया। फिर उसका शव मिला। हमें न्याय की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन मैं फिर भी कहूंगी कि मामले की गहन जांच की जाए।''

 

rajesh kumar

Advertising