महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को बताया शहीद, बोलीं- कल की सभी चुनावी रैलियां रद्द

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 10:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इजरायल ने कातिलाना हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को बीते दिन शुक्रवार (27 सितंबर) को मौत के घाट उतार दिया। कई जगहों पर इसका विरोध हो रहा है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने राज्य में चल रहे अपने चुनाव प्रचार को रद्द कर दिया।

उन्होंने ट्वीट किया,"लेबनान और गज़ा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।"

बता दें कि, इजराइली डिफेंस फ़ोर्स ने लेबनॉन में मिसाइल हमला किया था। इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह समेत कई लोग मारे गए हैं। खबर यह भी है कि, हमले के बाद अयातुल्लाह अल खामेनी को भी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। इजराइल ने हसन नसरुल्लाह की मौत की बात सार्वजनिक करते हुए कहा था कि, अब हसन नसरुल्लाह आतंकवाद से किसी को नहीं डरा पाएगा। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News