महबूबा ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की

Thursday, Aug 23, 2018 - 03:12 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की ङ्क्षहसा को खत्म करने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया और वार्ता शुरू होनी चाहिए। महबूबा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या नहीं की जानी चाहिए चाहे वह किसी भी दल से ताल्लुक रखता हो।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा ने पुलवामा में भाजपा के स्थानीय नेता शबीर अहमद भट की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह टिप्पणी की।   महबूबा ने ट््िवटर पर कहा, ईद के अवसर पर इस तरह के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता हो, उसकी हत्या नहीं होनी चाहिये। इस तरह की ङ्क्षहसा को खत्म करने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया और बातचीत का दौर शुरू करने की जरूरत बतायी।
 

Monika Jamwal

Advertising