महबूबा की केन्द्र से अपील: कश्मीरियों को सैनिक और बंदूक की ताकत मत दिखाओ, प्यार भी दो

Wednesday, Nov 21, 2018 - 06:08 PM (IST)

श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री ने केन्द्र से अपील की है कि वो कश्मीरियों के प्रति नरम रवैया अपनाए। उन्होंने कहा कि राज्य में भारत का रूप सैनिक और बंदूक ही नहीं होना चाहिये बल्कि भारत को अपना उदारवादी और धैर्यवाला चेहरा भी दिखाना चाहिये। कश्मीरी लोगों का दिल जीतने के लिए भारत के लोकतांत्रिक सिद्वांत काम करेंगे। पट्टन, शोपियां और कुलगाम में पार्टी वर्करों को संबोधित करते हुये महबूबा ने कहा कि ताकत हर समय काम नहीं आती है। इससे राज्य में शांति नहीं आ सकती है और अभी तक ताकत ने कोई अच्छे परिणाम नहीं दिखाए हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि ताकत से दिल जीते जा सकते हैं और वे वही गलतियां कर रहे हैं। महबूबा ने कहा कि देश को सबसे पहले सांप्रदायिकता के दानव को समाप्त करना है और तभी कश्मीर में उसके लिए जगह बनेगी क्योंकि कश्मीर के युवा को लगता है कि वो अलग-थलग पड़ गया है।महबूबा ने कहा कि मानवता ही मानवता को जीतने का काम कर सकती है और हमे आगे वो गलतियां नहीं दोहरानी चाहिये जो हम पूर्व में कर चुके हैं।

Monika Jamwal

Advertising