नगरोटा आतंकी हमले पर चुप्पी साधे हुये हैं उमर और महबूबा

Saturday, Nov 21, 2020 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनावों से पहले सुरक्षाबलों ने नगरोटा में चार आतंकियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की। यह चारों पाकिस्ताल समर्थित जैश के आतंकी थे पर इतनी बड़ी सफलता के बाद कश्मीर के मुख्यधारा वाली पार्टी के नेता इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। पीडीपी और नैशनल कान्फ्रेंस ने कुछ भी इस संदर्भ में नहीं कहा है जबकि गुपकार गठबंधन भी डीडीसी चुनावों में भाग ले रही है।


पीएम मोदी ने शुक्रवार को सुरक्षाबलों को उनकी इस कामयाबी पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को जीत दिलवाने के लिए यह सुरक्षाबलों की तरफ से बड़ी कामयाबी है और वे बधाई के पात्र हैं।


गौरतलब है किनगरोटा में मारे गये चारों आतंकी असला लेकर कश्मीर जा रहे थे। वे सांबा से एक चावलांे की गाड़ी में सवार हुये थे। पीएम ने इस संदर्भ में एक टवीट किया। उन्होंने लिखा, भारी मात्रा में हथियारों के साथ चार पाकिस्तानी समर्थित आतंकियों को नगरोटा में ढेर किया गया। उनके पास मिला असला बताता है कि वे किसी बड़ी तबाही के लिए था। उन्होंने आगे लिखा, हमारे सुरक्षाबलों ने एक बार फिर अदम्य साहस का परिचय दिया।
 

Monika Jamwal

Advertising