अलगाववादी नेता के पक्ष में उतरी महबूबा, रिहाई की मांग

Saturday, Jan 19, 2019 - 04:56 PM (IST)

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अलगाववादी नेता शाहिद-उल-इस्लाम को मानवीय आधार पर रिहा किए जाने की मांग की क्योंकि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। शाहिद-उल-इस्लाम फिलहाल एनआईए की हिरासत में हैं। इस्लाम की पत्नी को ब्रेन हेमरेज होने की खबर सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की।   


ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा अलगाववादी नेता की रिहाई की मांग किए जाने के जवाब में महबूबा ने लिखा कि मैं शाहिद-उल-इस्लाम को लेकर आपकी चिंता समझती हूं। उनकी पत्नी को ब्रेन हेमरेज होने के कारण गृह मंत्री से मैंने मानवीय आधार पर इस्लाम की समय पूर्व रिहाई की मांग की है। पीडीपी की युवा शाखा के प्रमुख वाहिद पर्रा ने बताया कि महबूबा ने केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष राज्य के राजनीतिक कैदियों के साथ कथित कठोर व्यवहार किए जाने और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय मामले में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ लगे आरोपों का मुद्दा भी उठाया। 
 

Monika Jamwal

Advertising