मेघायल का मोस्ट वांटेड आतंकी सोहन डी. शिरा पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Saturday, Feb 24, 2018 - 05:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेघालय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मेघायल पुलिस ने उग्रवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी GNLA के सरगना सोहन डी शिरो को पुलिस ने एनकाउंटर कर ढेर कर दिया है। बता दें कि सोहन डी. शिरा मेघालय का मोस्ट वांटेड था। GNLA गारो की घाटी में बहुत आतंक था। मेघायल में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।

सूत्रों के मुताबिक, गारो हिल्स पुलिस और मेघायल की स्पेशल फोर्स की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। दरअसल पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा की मौत के बाद पुलिस ने गारो हिल्स में आतंकवाद विरोधी अभियान छेड़ा था। सोहन डी. शिरा को स्पेशल फोर्स और गारो हिल्स पुलिस की साझा प्रयास से ही मारा गया।

दिसंबर में आया था भारत
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि डोबू क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से GNLA की खबर मिली थी। जिसके बाद स्पेशल फोर्स को अर्लट किया गया और सुबह मुठभेड़ हुई और वांटेड अपराधी मारा गया। सोहन डी सिरा बीते साल दिसंबर में बांग्लादेश से वापस इंडिया आया था। इसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम भी था। 

Advertising