मेघालय विधानसभा चुनावः पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, EVM से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर किया था शेयर

Saturday, Feb 18, 2023 - 07:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले से एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कोई भी बटन दबाने पर मत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में दर्ज हो रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोनगोर ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बोलोंग आर संगमा के तौर पर की गई है और उसने 16 फरवरी को साझा किए गए वीडियो में ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि संगमा को रोंगजेंग विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया। खारकोनगोर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 जी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो चुनाव से संबंधित गलत बयानी से जुड़ी है।

Yaspal

Advertising