कांग्रेस कार्य समिति की चार अगस्त को बैठक, राफेल और एनआरसी पर चर्चा की संभावना

Wednesday, Aug 01, 2018 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी चार अगस्त को पार्टी की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। इसमें राफेल विमान सौदे, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) समेत कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और आगे की रणनीति तय किए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राफेल के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने और एनआरसी को लेकर नई रणनीति पर विचार किया जा सकता है।

दरअसल, कांग्रेस एनआरसी के मुद्दे को बहुत तूल देने के पक्ष में नहीं दिखती है और वह सिर्फ इतना कह रही है कि इसमें प्रक्रियागत खामियां हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी के रणनीतिकारों की कोशिश है कि इस मुद्दे पर ऐसा कोई मौका नहीं दिया जाए जिससे भाजपा, कांग्रेस पर हमला कर सके और ध्रुवीकरण को ताकत मिल सके। कांग्रेस राफेल के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर बने रहना चाहती है। इस संदर्भ में राहुल गांधी और पार्टी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। 

shukdev

Advertising