राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी नेताओं ने की बैठक

Wednesday, Jun 14, 2017 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए विपक्षी नेताओं की आज यहां बैठक हुई। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की आज अधिघोषणा होने से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। सूत्रों ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए गठित विपक्ष के उप समूह के सभी 10 सदस्य आज संसद भवन में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में एकत्र हुए। कुछ दिन पहले गठित इस समूह की यह पहली बैठक है। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी नेता इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। किंतु वह इस संबंध में सरकार की पहल की भी प्रतीक्षा करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने 3 सदस्यीय एक समिति बनाई थी जिसे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बातचीत की जिम्मेदारी दी गई है। विपक्षी दलों के बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। उन्हें उम्मीद है कि सत्तारूढ़ गठबंधन से बातचीत कर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कोई सहमति बन सकेगी। एेसा नहीं होने की स्थिति में उम्मीद की जा रही है कि विपक्ष राजग के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ अपना संयुक्त उम्मीदवार उतार सकता है। 
 

Advertising