कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक

Tuesday, Feb 23, 2021 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में फिर से कोरोना संक्रमणों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मौजूद रहे। देश के कुछ राज्यों खासकर महाराष्ट्र और केरल के केसों में हुए इजाफे के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई। कोरोना के बढ़ते केसों के चलते महाराष्ट्र के कुछ शहरों में नाइ कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।

लगातार बढ़ते केसों का यह दौर जारी रहा तो महानगर मुंबई में फिर से लॉकडाउन की नौबत आ सकती है। देश में कोरोना के केसों के इस बढ़ते दौर के बीच मास्क न पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है। देश में भी एक समय कोरोना के नए केसों की संख्या कुछ समय पहले 10 हजार के आंकड़े से नीचे आ गई थी जो अब रोजाना बढ़कर 13-14 हजार तक पहुंच गई है।

Yaspal

Advertising