अमरनाथ यात्रा को लेकर आज गृह मंत्रालय में अहम बैठक, ITBP और BSF के अधिकारी भी होंगे शामिल

Friday, May 13, 2022 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं के बाबा बर्फानी के दर्शनों को लेकर पहुंचने की संभावना है। दरअसल कोरोना के कारण दो बार अमरनाथ यात्रा रद्द करनी पड़ी थी लेकिन इस बार यात्रा शुरू होने को लेकर शिवभक्तों में खुशी की लहर है। इसी बीच यात्रा में किसी तरह की अड़चन न आए इसको लेकर केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा बल सभी सतर्क हैं।

 

अमरनाथ यात्रा की तैयारियां और सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक हाई लेवल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में ITBP और BSF के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी। 

 

आतंकियों घुसपैठ को लेकर अलर्ट
पिछले कई दिनों से घाटी में आतंकी सक्रिय हो गए हैं। सुरक्षा बल भी अभियान छेड़कर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। हाल ही के दिनों में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कई आतंकियों को ढेर किया है। अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों की छाया तक न पड़े इसके लिए भी सेना के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

Seema Sharma

Advertising