पंजाबी म्यूजिक जगत में धमाल मचा रही है जम्मू की कुड़ी मीत कौर

Thursday, Jul 12, 2018 - 02:25 PM (IST)

जम्मू:  जम्मू की कुड़ी मीत कौर पंजाबी संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाने में कामयाब हो गई है। उसने हाल ही में अपना तीसरा गाना मोहाली वाला शूट किया। यह गाना शीमारू पंजाबी के बैनर तले जारी किया गया। जम्मू के मढ़ ब्लाक में जन्मी मीत को छलाका गाने से पंजाबी म्यूजिक में ब्रेक मिला था और उसके बाद उसने पीछे मुढ कर नहीं देखा। जम्मू की बहुसंस्कृति का लाभ मीत को अपने कैरियर में मिल रहा है।

 


जम्मू के सरस्वती संगीत कला केन्द्र में प्रोफेसर रवी शर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली मीत की प्रतिभा के चर्चे अब हर जगह हो रहे हैं। उसने डोगरी, कश्मीरी, गोजरी, हिन्दी और पंजाबी गाने गाये हैं। मीत जम्मू यूनिवर्सिटी के डिस्पले योअर टैलेंट कार्यक्रम में भी कई भार भाग ले चुकी है। अपने परिवार में वो पहली है जिसने संगीत की दुनिया को अपना केरियर चुना। उसे पिता और परिवार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। फिलहाल उसका बालीवुड की दुनिया में जाने का कोई प्लान नहीं है औैर वह पंजाबी गीत की दुनिया में ही खुश है।
 

Monika Jamwal

Advertising