Meerut Murder: हत्या से पहले Meerut की 'Killer Wife' ने पति को खूब नचाया...फिर दी खूंखार मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 07:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में हुई दिल दहला देने वाली हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह कहानी प्यार, धोखे और एक पूर्व नियोजित साजिश की है, जिसमें पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी।  28 फरवरी को मुस्कान ने अपनी बेटी पीहू के जन्मदिन पर पति सौरभ के साथ खुशी-खुशी डांस किया था। इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि इतनी खुश दिखने वाली महिला अपने ही पति के खिलाफ इतना घिनौना षड्यंत्र कैसे रच सकती है।

सौरभ मेरठ में केवल अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने नहीं आया था, बल्कि अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए भी आया था। वह लंदन में नौकरी करता था और जल्द ही वापस लौटने वाला था, लेकिन मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या की योजना पहले ही बना ली थी। साजिश के तहत सौरभ का पासपोर्ट छिपा दिया गया, ताकि वह मेरठ में ही फंसा रहे और उसकी हत्या की जा सके।

स्नैपचैट पर फर्जी आईडी से हुई साजिश
जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल स्नैपचैट पर लगातार संपर्क में थे। मुस्कान ने कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिनसे वह साहिल को उकसाती थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि मुस्कान ने साहिल की भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाया। उसने साहिल को यह यकीन दिलाया कि अगर वह सौरभ की हत्या कर देगा, तो उसकी दिवंगत मां की आत्मा को शांति मिलेगी। साहिल की मां ज्योति का 17 साल पहले निधन हो चुका था और साहिल अपनी मां को बहुत याद करता था।

PunjabKesari

पति-पत्नी बनकर शिमला में होटल बुक किया
हत्या से पहले मुस्कान और साहिल ने शिमला में खुद को पति-पत्नी बताकर एक होटल में कमरा लिया था। यह दर्शाता है कि उनकी आपसी नजदीकियां और विश्वास कितना गहरा था।

हत्या को इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि यह किसी भी व्यक्ति की रूह कंपा दे। हत्या के बाद साहिल ने सौरभ का कटा सिर और कटी कलाइयां 24 घंटे तक अपने कमरे में रखी थीं और उसी कमरे में सोया था।   

वहीं अब आरोपी मुस्कान को जेल में पहली रात नींद नहीं आयी। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने वीरवार को कहा कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल में लाया गया। उन्होंने बताया कि मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नम्बर 12) और साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नम्बर 18) में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जेल आने के बाद मुस्कान गुमसुम रही और किसी से बात नहीं की और न ही उसने रात में खाना खाया। मुस्कान और उसके मित्र साहिल को बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। 

अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया। मुस्कान के पति सौरभ राजपूत का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया। बुधवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल बचपन से परिचित थे और पहली से आठवीं कक्षा तक साथ-साथ पढ़े थे। दोनों एक सहपाठी द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े जिससे उनके बीच फिर से रिश्ता शुरू हुआ। जांच के अनुसार मुस्कान और सौरभ की शादी के तीन साल बाद 2019 में उनका ‘अफेयर' शुरू हुआ। व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा मेरठ के एक मॉल में आयोजित पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई, जहां से उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। पुलिस ने दावा किया कि दोनों ने सौरभ की हत्या की साजिश रची क्योंकि वे उसे अपने रिश्ते में बाधा मानते थे।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News