शराब न मिलने पर होमगार्ड की दबंगई, ठेके पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग खुद हुआ फरार, देखें वीडियो

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शराब न मिलने पर एक होमगार्ड ने अंग्रेजी शराब के ठेके में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दौराला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई, जिसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, आरोपी होमगार्ड कपिल, जो 'डायल 112' सेवा में तैनात था, शनिवार रात दौराला थाना क्षेत्र में एक अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचा। उसने ठेके के सेल्समैन से उधार शराब मांगी, लेकिन सेल्समैन ने इनकार कर दिया। इससे गुस्साए कपिल ने ठेके में आग लगा दी।

CCTV में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी फुटेज में कपिल खाकी रंग की पैंट और काली बनियान पहने, सिर पर गमछा बांधे ठेके पर आता दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह बोतल से पेट्रोल निकालकर दुकान के बाहर छिड़कता है और फिर माचिस जलाकर आग लगा देता है। इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया। उसी समय वहां मौजूद एक साइकिल सवार भी बाद में चला गया। स्थानीय लोगों ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ठेके के सेल्समैन की शिकायत पर दौराला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में कपिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। खास तौर पर यह देखकर कि एक होमगार्ड, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी में तैनात था, ने इतना बड़ा अपराध किया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News