मीरा कुमार करेंगी बिहार का दौरा, महागठबंधन में पनप रही तनाव की स्थिति

Thursday, Jul 06, 2017 - 12:07 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार आज से तीन दिवसीय बिहार के दौरे पर हैं। बता दें कि मीरा कुमार बड़े दलित नेता और भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं। इस दौरान वह अपने पैतृक गांव चंदवा भी जाएंगी, जहां वे अपने पिता जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने बताया कि मीरा कुमार आज सेवा विमान से पटना पहुंचेगी जहां वह कांग्रेस-राजद विधायक दल की संयुक्त बैठक में भाग लेंगी।

जानकारी के अनुसार उनकी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी हो सकती है। दूसरी ओर जदयू के नीरज कुमार ने मीरा कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मीरा को बिहार का यह दौरा बहुत पहले तय कर लेना चाहिए था। इस पर कांग्रेस के दिलीप चौधरी ने मीरा कुमार का पक्ष लेते हुए कहा है कि मीरा कुमार बिहार की बेटी है, इसके लिए उन्हें कोई प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि जदयू ने राष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया है। जबकि महागठबंधन के दल राजद व कांग्रेस मीरा कुमार के पक्ष में हैं। इस तरह मीरा कुमार को लेकर महागठबंधन में विवाद की स्थिति पनप रही हैं। 

Advertising