कोरोना से बचाव के लिए मेडिकल मास्क को बताया गया सबसे बेहतर, मौत के खतरे को भी करता है कम

Wednesday, May 05, 2021 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए सबसे ज्यादा मेडिकल मास्क कारगर साबित हो रहा है। यह खुलासा एक नई स्टडी में हुआ है। अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) से जुड़े शोधकर्ताओं के एक समूह ने अध्ययन में पता लगाया है कि मेडिकल मास्क पहनने से 87 फीसदी तक मौत होने का खतरा कम हो जाता है। अध्ययन में यह भी पता लगा है कि कोविड के यूके संस्करण का मुकाबला करने के लिए डबल मास्क पहनना ही बेहतर विकल्प साबित होगा।

अमेरिका में छह महीने तक किए गए इस अध्ययन से पता चला है कि कपड़े का मास्क लगाने से मृत्यु दर में 82 फीसदी की कमी आई है। लेकिन मेडिकल मास्क पहनने से 87 फीसदी तक जान जाने का खतरा कम हो जाता है। 

 

Hitesh

Advertising