जाधव पर मीडिया रिपोर्ट, पाकिस्तानी दुष्प्रचार पर आधारित :सरकार

Saturday, Feb 03, 2018 - 11:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर एक अंगजी पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट का शनिवार को कड़ाई से खंडन किया और कहा कि पाकिस्तानी दुष्प्रचार पर आधारित इस रिपोर्ट की विश्वसनीयता और मकसद को लेकर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अंग्रेजी पत्रिका फ्रंटलाइन में प्रकाशित पत्रकार प्रवीण स्वामी की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह रिपोर्ट तथ्यात्मक त्रुटियों से भरी है और एक मनगढ़ंत एवं शरारतपूर्ण कहानी पेश करती है। यह स्टोरी काफी हद तक पाकिस्तान सरकार द्वारा जाधव को सिखापढ़ा कर बनाए गए वीडियो और उसके दुष्प्रचार पर आधारित है। 

कुमार ने कहा कि इससे इस स्टोरी की विश्वसनीयता और मकसद को लेकर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि जाधव पर जो तथ्य हैं उन्हें विदेश मंत्रालय के पहले बयानों में कहा जा चुका है। जाधव भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं जो ईरान में व्यापार करते थे और उन्हें वहां से अगवा करके पाकिस्तान में पेश किया गया। सरकार उनका केस अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मजबूती से लड़ रही है। 

Advertising