रमजान में एकतरफा सीजफायर की घोषणा के लिए पीएम की आभारी हूं : महबूबा

Saturday, May 19, 2018 - 08:33 PM (IST)

 श्रीनगर: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में सीजफायर की घोषणा के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आभारी हैं। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं प्रधान मंत्री मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने हमारे बारे में सोचा और रमजान के दौरान कश्मीर में एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की। हमें उम्मीद थी कि हमें पाकिस्तान से भी यही प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन दुर्भाग्यवश हमें यह नहीं मिला।


बता दें कि इससे पहले भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री मुफ्ती ने कहा कि जम्मू में सीमा पर लगातार फायरिंग दर्द और चिंता का कारण है। अफसोस है कि जब हमारे देश ने रमजान के दौरान शांति की पहल के लिए अग्रणी भूमिका निभाईए पाकिस्तान ने इस पवित्र महीने के लिए सम्मान नहीं दिखाया। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा था,पाकिस्तान को स्थायी शांति के प्रयासों में सहारा और योगदान देना होगा। हर किसी को यह महसूस करना चाहिए कि हिंसा एक जीरोसम गेम है। पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदना।
 

Monika Jamwal

Advertising