MEA का बयान- पाक को बताया था, एजेंट नहीं हैं जाधव

Thursday, Apr 13, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान द्धारा भारतीय नौसेनिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा दिए जाने का भारत में कड़ा विरोध हो रहा है। इस मामले में आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने बयान देते हुए कहा कि जाधव निर्दोष हैं, वह सेवानिवृत्त हैं, ना कि कोई एजेंट। ये दोनों तथ्‍य पाकिस्‍तान को साल भर पहले बताए गए थे, जब उसकी अवैध कस्‍टडी के बारे में हमें पता चला था। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाक की कार्रवाई में विश्वसनियता नहीं है। कुलभूषण पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। उनका अपहरण हुआ है। उनके लोगों को कुलभूषण से मिलने तक नहीं दिया गया।

भारत को नहीं पता जाधव किस हाल में?
बागले ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि पाकिस्‍तान ने जाधव की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। अभी तक पाकिस्‍तान ने दूतावास के जरिए की गई सभी अपीलों को नकार दिया है। भारत सरकार को नहीं पता कि जाधव कहां और किस हाल में है। हमने 13 बार दूतावास के जरिए उसकी जानकारी लेनी चाही, मगर हर बार मना कर दिया गया। गाैरतलब है कि पाकिस्तान में जाधव को कथित रूप से 'जासूसी एवं विध्वंसकारी गतिविधियों' के लिए मौत की सजा सुनाई गई है। भारत ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी कि जाधव को फांसी देने पर द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद के दोनों सदनों में दिए गए एक बयान में कहा था कि भारत जाधव के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए 'कुछ भी करेगा' जो एक 'निर्दोष अपहृत भारतीय' हैं। उन्होंने कहा था कि जाधव की फांसी को भारत 'सुनियोजित हत्या' मानेगा और पाकिस्तान इसपर आगे बढ़ने से पहले द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ने वाले इसके असर पर विचार करे।

Advertising