एमडीएमके कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को दिखाए काले झंडे, पुलिस ने की कार्रवाई

Sunday, Jan 27, 2019 - 06:32 PM (IST)

मदुरैः एमडीएमके के प्रमुख वाइको के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया और उन पर तमिलनाडु के हितों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास करने के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले, जब पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एमडीएमके कार्यकर्ताओं को मौके से हटने को कहा तो पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने काले रंग के गुब्बारे उड़ाने के अलावा मोदी विरोधी नारे लगाए और उन पर कावेरी एवं अन्य मुद्दों पर तमिलनाडु के हितों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

इस प्रदर्शन और हिरासत की कार्रवाई के करीब 30 मिनट बाद प्रधानमंत्री यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां पास में ही एम्स का शिलान्यास किया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया।

इस बीच, एमडीएमके कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के जवाब में भाजपा युवा मोर्चा के समर्थकों ने कटाक्ष के तौर पर ‘‘वाइको का स्वागत’’ वाले पोस्टर दिखाए।  

Yaspal

Advertising