'हलाल मीट' पर ट्वीट कर विवादों में घिरा McDonald's, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottMcDonalds

Saturday, Aug 24, 2019 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली: जोमैटो को बाद अब रेस्टोरेंट चेन मैकडॉनल्ड्स का बायकॉट शुरू हो चुका है। दरअसल मैकडी का कहना है कि भारत में उसके सभी रेस्टोरेंट हलाल सर्टिफाइड (Halal Certified) हैं। एक ट्विटर हैंडल से आए सवाल के जवाब में मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि भारत (India) में किसी भी मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट के मैनेजर से हलाल सर्टिफिकेट दिखाने को कह सकते हैं। इस ट्वीट के आते ही कई लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी और देखते ही देखते #boycottmcdonalds ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। 



ट्विटर यूजर ने आरोप लगाया कि मैकडॉनल्ड्स गैर-मुस्लिमों को हलाल मीट खाने के लिए मजबूर कर रहा है। कई लोगों ने ये भी कहा कि मैकडॉनल्ड्स क्यों ऐसे देश में हलाल मीट बेच रहा है, जहां 80 प्रतिशत से ज्यादा की आबादी गैर-मुस्लिम है।



एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में ट्वीट किया जिसमें मैक डोनाल्ड्स से सवाल किया कि क्या भारत में मैक डोनाल्ड्स हलाल स्टिफाइड है या नहीं? इसी के बाद ट्विटर पर सारा विवाद खड़ा हो गया। 



मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने इस प्रश्न का उत्तर दिया कि भारत में उनके सभी रेस्त्रां के पास हलाल प्रमाणपत्र है और वे जिस मांस का उपयोग करते हैं वह उच्चतम गुणवत्ता का है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने ट्वीट किया, जो मांस हम अपने रेस्तरां में उपयोग करते हैं, वह उच्चतम गुणवत्ता का होता है और सरकार द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं से प्रमाणित होता है जो एचएसीसीपी (हैजर्ड एनालिसिस क्रिटिकल कंट्रोल पॉइंट) प्रमाणित होते हैं। मैक्डॉनाल्ड की ओर से आए जवाब के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। 


 

Anil dev

Advertising