गुजरात में अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय गठित करने के लिए अभियान शुरू करेगी एमसीसी

Saturday, Apr 15, 2017 - 06:18 PM (IST)

अहमदाबाद : अल्पसंख्यक समन्वय समिति (एमसीसी) नाम के एक संगठन ने गुजरात में अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय गठित करने की अपनी मांग के पक्ष में आज अभियान शुरू करने की घोषणा की। अलग-अलग अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्य इस समिति में शामिल हैं। अपने अभियान के तहत एमसीसी अगले एक महीने में गुजरात के मुख्यमंत्री  विजय रूपानी को एक लाख पोस्ट कार्ड भेजने की योजना बना रही है।

पिछले साल बनाई गई एमसीसी में मुस्लिम, ईसाई, जैन और बौद्ध समुदाय के लोग हैं। एमसीसी ने कहा कि वह गुजरात में एक अल्पसंख्यक आयोग गठित करने की भी मांग करेगी, ताकि अल्पसंयकों की हालत में सुधार हो सके। संगठन के संयोजक मुजाहिद नफीस ने पत्रकारों को बताया कि अलग मंत्रालय और आयोग के अभाव में अल्पसंयक समुदायों के लिए बनाई गई सरकारी योजनाएं लागू नहीं हो पातीं। 
 

Advertising