आपस में भिड़े मेयर और डिप्टी मेयर , सार्वजनिक रुप से एक दूसरे पर लगाए आरोप

Wednesday, Jan 02, 2019 - 01:12 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर नगर निगम (एस.एम.सी.) के मेयर और टिप्टी मेयर के बीच टकराव ने एस.एम.सी. को वस्तुत: रुप से ‘कार्यहीन’ बना दिया है। मेयर जुनैद अजीम मट्टू और टिप्टी मेयर शेख इमरान ने  सार्वजनिक रुप से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। पार्षद शहीना भट्ट और शेख इमरान ने संयुक्त रुप से पत्रकारों से बात करते हुए मट्टू पर निशाना साधा। शेख इमरान ने आरोप लगाया कि जुनैद मट्टू सबसे बड़ी बाधा है क्योंकि वह मेयर की उपस्थिति में अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हैं। इस दौरान शाहीना ने एक बार मट्टू पर उनको पीटने का आरोप लगाया। 


दोनो ने कहा कि यदि पुलिस ने मट्टू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो हम सडक़ों पर उतरने के अलावा समर्थन वापस लेंगे। शेख इमरान ने कहा कि वह शाहीना का समर्थन सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि वह एक पीड़ित हैं। शहीना ने कहा कि मट्टू और उसके सहायक ने अन्य पार्षदों के सामने उनको पीटा। 


वहीं मट्टू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शेख इमरान ने जम्मू कश्मीर बैंक को लूटा और अब वह एस.एम.सी. को लूटना चाहते हैं जिसकी वह इजाजत नही देंगे। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising