माता वैष्णो देवी आने वाले भक्तों पर भी डेरे का तनाव

Tuesday, Aug 29, 2017 - 02:05 AM (IST)

कटड़ा: माता वैष्णो देवी यात्रा पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद फैली हिंसा का सीधा असर देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि पड़ोसी राज्य पंजाब एवं हरियाणा में बने तनावपूर्ण माहौल के कारण रविवार को माता के दर्शन करने वाले यात्रियों की सबसे कम संख्या रिकार्ड बना है। 

कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी यात्री पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़े बताते हैं कि 27 अगस्त को वैष्णो देवी में नमन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 5908 रही जो वर्ष 2017 की सबसे कम यात्रा का आंकड़ा है, वहीं सोमवार को भी यात्रा में गिरावट देखी गई। आज शाम 5 बजे तक करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने ही यात्रा पर्ची हासिल कर भवन की ओर प्रस्थान किया जबकि यात्रा पर्ची कक्ष रात 10 बजे तक खुला रहता है। 

कटड़ा से रवाना हुईं 6 गाड़ियां
माता वैष्णो देवी यात्रा में गिरावट के चलते कटड़ा रेलवे स्टेशन पर भी कम चहल-पहल देखने को मिली क्योंकि कटड़ा में फंसे यात्री अपने घरों की तरफ रवाना हो चुके हैं जबकि नए यात्री अभी आए नहीं हैं। सोमवार को कटड़ा स्टेशन से 6 रेलगाडिय़ां रवाना हुईं जिनमें मालवा एक्सपै्रस, स्वराज एक्सप्रैस जम्मू मेल, हेमकुंट एक्सप्रैस, संपर्क क्रांति व श्री शक्ति एक्सप्रैस आदि प्रमुख हैं, वहीं कटड़ा से मद्रास की ओर जाने वाली हिमसागर एक्सप्रैस (16318) को रेलवे प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया।

Advertising