जैश सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड एनकाउंटर में ढेर

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी समेत जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी ढेर हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का पाकिस्तानी कमांडर और JeM सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर और पुलवामा हमले की साजिश में शामिल आतंकी मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू को मार गिराया हैपुलिस का कहना है कि दोनों जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इस्माल एक पाकिस्तानी है, जो इस मुठभेड़ में मारा गया है। उसका नाम एनआईए की चार्जशीट में भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News