शुजात बुखारी के हत्यारे ने बंगलुरू से की थी एमबीए , भागकर चला गया था पाकिस्तान

Thursday, Jun 28, 2018 - 01:27 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के मास्टरमाइंड के बारे में पता जुटा लिया है। इस हत्याकांड की साजिश सज्जाद गुल नाम के कश्मीरी ने हिज्बुल के चीफ हाफीज सईद के इशारे पर रची, जिसने बंगलुरू से एमबीए कर रखा है और मौजूदा समय में कश्मीर छोडक़र पाकिस्तान के रावलपिंडी में रह रहा है।  जानकारी के अनुसार गुल ने इस काम के लिए स्थानीय कश्मीरी आतंकियों को चुना। बुखारी से लश्कर और हिज्ब दोनों की नाराजगी बढ़ गई थी।

 सूत्रों के अनुसार बुखारी की हत्या की साजिश बड़े पैमाने पर रची गई थी और यह योजना मार्च से बन रही थी जिसे जून में अंजाम दिया गया। इंटेलीजेंस अधिकारी के अनुसार गुल से कहा गया था कि वो बुखारी की हत्या हेतु स्थानीय आतंकियों को चुने। गुल के पास न सिर्फ मैनेजमेंट की डिग्री है बल्कि आतंक की राह चुनने से पहले उसने लेबारेटरी तकनीक की ट्रेनिंग भी ली थी। वह आतंक से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय है। पाकिस्तान भागने से पहले गुल श्रीनगर की सेंट्रल जेल और दिल्ली की तिहाड़ जेल में रह चुका है।

Monika Jamwal

Advertising