कश्मीर में फिर आतंकियों की बड़े पैमाने पर भर्ती

Monday, Apr 16, 2018 - 02:16 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में आतंकियों की भर्ती फिर से बड़े पैमाने पर होनी शुरू हो गई है। हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने संगठन में भर्ती कर रहे हैं। वहीं सेना ने मोस्ट वांटेड 9 आतंकियों की लिस्ट जारी कर दी है। 

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में तकरीबन 75 फीसदी भर्ती दक्षिण कश्मीर से की गई है, जिसमें 4 जिले सबसे अहम हैं, जहां से युवाओं को इन आतंकी गुटों में शामिल किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि सेना के लगातार आतंकियों के अभियान के बावजूद बड़ी संख्या में आतंकियों की भर्ती का सिलसिला थम नहीं रहा है। वर्ष 2011 की तुलना में 2017 तक आतंकी गुटों में भर्ती युवाओं की संख्या बढ़ी है। 2011 में कुल 23 आतंकियों की भर्ती की गई थी, जबकि 2017 तक यह बढ़कर 100 तक पहुंच गई है। 

वहीं आतंकी संगठन हिजबुल मुझाहिद्दीन के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी द्वारा कुछ सालों पहले जारी आतंकियों के समूह की तस्वीर की तर्ज पर अब विभिन्न शीर्ष आतंकी कमांडरों ने अपनी तस्वीरों को जारी किया है। ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। 

मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट
1- रियाज नाइकू उर्फ जुबैर उल इस्लाम, कश्मीर का हिजबुल डिवीजनल कमांडर, निवासी पुलवामा
2- शौकत टाक, उर्फ अबू हुजैफा, लश्कर का कमांडर निवासी पुलवामा।
3- जाकिर रशीद भट उर्फ जाकिर मूसा, अंसार गजवत उल हिन्द प्रमुख।
4- जीनत उल इस्लाम उर्फ  उस्मान, हिजबुल का शोपियां जिला कमांडर। 
5- डा. सैफुल्ला उर्फ अबू मुसाइब, यह हिजबुल का कमांडर है, निवासी पुलवामा। 
6- सद्दाम पड्डार, उर्फ  जैद, यह शोपियां इलाके का हिजबुल कमांडर।
7- अल्ताफ कचरु उर्फ मोइन उल इस्लाम, यह हिजबुल का कुलगाम का कमांडर।
8- नवीद जट्ट उर्फ अबू हंजला, यह पाक का हिजबुल कमांडर और पुलवामा में सक्रिय।
9- समीर अहमद उर्फ समीर टाइगर, यह पुलवामा के द्रबगाम का रहने वाला।

Pardeep

Advertising