सुषमा ने मशल को दिया अपना नंबर, कहा-''तुम्हारे कॉल का इंतजार कर रही हूं''

Tuesday, May 31, 2016 - 09:11 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान से आई हिंदू लड़की मशल माहेश्वरी की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुलकर सामने आ गई हैं। सुषमा ने मशल के नाम ट्वीट कर अपना नंबर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे कॉल का इंतजार कर रही हूं। स्वराज ने कर्नाटक के मैडीकल कॉलेज में मशल के दाखिले की पेशकश की है। इससे पहले भी सुषमा ने मशल को ट्वीट करके भरोसा जताया था कि, "मशल , परेशान मत हो मेरी बच्ची, मैं मैडीकल कॉलेज में तुम्हारे एडमिशन के मामले को पर्सनली उठाऊंगी"।

बता दें कि मशल ने 12वीं साइंस के एग्जाम में 91% मार्क्स हासिल किए हैं लेकिन जब उसने मैडीकल में एडमिशन लेने के लिए फॉर्म भरना चाहा तो उसकी पाकिस्तानी नागरिकता आड़े आ रही है। मशल के मां-बाप पाकिस्तान के हैदराबाद में डॉक्टर थे। उनकी 3 लाख रुपए महीने की कमाई थी लेकिन एक रोज उन्हें अगवा करने की कोशिश हुई। किसी तरह वे बच निकले और बच्ची के भविष्य के लिए धार्मिक वीजा पर जयपुर आ गए।

Advertising