अलगाववादी नेता मसरत आलम को कोर्ट ने दी जमानत

Thursday, Jan 19, 2017 - 01:08 PM (IST)

श्रीनगर  : श्रीनगर के मजिस्ट्रेट की अदालत ने आज अलगाववादी नेता मसरत आलम को जमानत दे दी, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता साफ  हो गया है।
मसरत आलम सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते साल 2010 से जेल से अंदर बाहर होते रहे हैं।


गौरतलब है कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता और मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मसरत आलम भट्ट को पी.एस.ए. के तहत गिरफ्तार किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट ने मसरत पर लगे पी.एस.ए को खारिज कर दिया था। फिलहाल मसरत आलम बारामूला जेल में बंद हैं।


मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि आज अदालत ने मसरत आलम को जमानत दे दी है और अब जल्द ही जमानत के कागजात जेल में जमा कराकर उनकी रिहाई करा ली जाएगी।

 

Advertising