मारुति का बड़ा ऐलान! कंपनी ने कम कीं इन मॉडल्स की कीमतें, चेक करें नई प्राइज़ लिस्ट
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी।
GST Reforms का फायदा-
कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। इस कटौती के बाद मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 नहीं, बल्कि एस-प्रेसो हो गई है। एस-प्रेसो की कीमत में सबसे ज्यादा 1,29,600 रुपये की कटौती हुई है।
GST में क्या बदलाव हुआ है?
GST काउंसिल ने हाल ही में लग्जरी और छोटी कारों पर टैक्स कम करने का फैसला किया था। 4,000 मिमी से कम लंबाई वाली और 1,200 सीसी तक की पेट्रोल कारों पर अब 28% की जगह 18% GST लगेगा। 4 मीटर से लंबी और लग्जरी कारों पर पहले 28% GST और लगभग 22% सेस (Cess) लगता था, जिससे कुल टैक्स 50% हो जाता था। अब इन पर कोई अतिरिक्त सेस नहीं लगेगा, जिससे कुल टैक्स 40% हो जाएगा।