शहीद मेजर रोहित मैमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामैंट शुरू

Saturday, Jun 08, 2019 - 02:53 PM (IST)

पुंछ : शनिवार को नगर स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में सेना की रोमियो फोर्स की तरफ से जिले में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सेना के मेजर रोहित शर्मा की याद में टी 20क्रिकेट टूर्नामैंट का उदघाटन किया गया। एक हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामैंट में जिले की चारों तैहसीलों हवेली, मंडी, मेंढर और सुरनकोट से दो-दो टीमें भाग ले रही हैं। आज इस टूर्नामैंट का पहला मैच पुंछ और मंडी तैहसील की टीमों के बीच आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों, सैन्य एंव प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। 


इस अवसर पर रोमियो फोर्स 6 सैक्टर के अधिकारी लैफ्टिनेंट कर्नल मिलन चार्ले बतौर मुख्य अतिथि रहे और खिलाडिय़ों से परिचय करने के उपरान्त टास का टूर्नामैंट शुरू करवाया। गौरतलब है कि 17 जून 1997 को जिले की मंडी तहसील के गांव साथरा में आतंकियों ने एक परिवार को बंदी बना लिया था। जिस दौरान मेजर रोहित शर्मा ने अपनी जान की बाजी लगा कर उस परिवार को सुरक्षित बचाया था। उनकी उस शहादत के लिए मंडी के युवाओं ने शहीद मेजर रोहित शर्मा मैमोरियल सोसाईटी का गठन किया था जो पिछले एक दशक से उनकी याद में हर साल इस प्रकार का आयोजन करती है।      
 

Monika Jamwal

Advertising