पहली पत्नी को तलाक देकर पाकिस्तानी महिला से रचाई शादी, कुवैत से आते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 11:35 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान पुलिस ने एक व्यक्ति को दहेज उत्पीड़न करने और फोन पर पत्नी को तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने के बाद पाकिस्तान की महिला से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
क्या कहती है पुलिस?
हनुमानगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (अजा-अजजा प्रकोष्ठ) रणवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली फरीदा बानो (29) ने पिछले महीने अपने पति रहमान (35) के खिलाफ तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने तथा दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की महिला से शादी करने का आरोपी रहमान कुवैत में था तथा सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा था।
2011 में हुई थी आरोपी रहमान और फरीदा बानो की शादी
उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ पुलिस के दल ने आरोपी रहमान को जयपुर हवाई अड्डे से हिरासत में लिया और मंगलवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी रहमान और फरीदा बानो की 2011 में शादी हुई। दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है। बाद में रहमान कुवैत गया तथा वहां ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने लगा। इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात पाकिस्तानी महिला महविश से हुई तथा उसने सऊदी अरब में उससे शादी कर ली।
उन्होंने बताया कि महविश पिछले महीने पर्यटक वीजा पर चूरू आई और फिलहाल रहमान के माता-पिता के साथ रह रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी महिला महविश के चूरू आने के बाद हनुमानगढ़ में अपने माता-पिता के साथ रह रही फरीदा बानो ने रहमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया।