शादी के तीन साल बाद विवाहिता की मौत, ऐसे हाल में मिली मायके वालों को लाश, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की दाऊजी विहार कॉलोनी में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके परिजनों ने देहज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उसके पति और ससुर को हिरासत में लिया गया है। 

मृतक के भाई गोविंद ने बताया कि उसकी बहन कविता की शादी 27 फरवरी 2020 को जगदीशपुरा के दाऊजी विहार कॉलोनी के हरिओम से हुई थी और उनकी तीन वर्षीय बेटी और 10 माह का बेटा है। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही हरिओम और ससुर दौलतराम समेत अन्य करीबी रिश्तेदार दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को परेशान करते थे।

 उसने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे हरिओम ने कविता की तबीयत खराब होने की बात कह कर उसे बुलाया था और जब वह बहन की ससुराल पहुंचा तो पुलिस वहां मौजूद थी। कविता के पिता किशन सिंह ने पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर दी है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना जगदीशपुरा प्रभारी आनंदवीर ने बताया कि पीड़िता के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News