शादियाें पर गिरी गाज, तारीखें बदलने पर मजबूर हुए लाेग!

Thursday, Nov 10, 2016 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों पर बैन लगाए जाने बाद से शादी के कार्यक्रम में भी खासी परेशानी अा रही हैं। माेदी सरकार के इस फैसले के बाद देशभर में कई लोगों ने अपनी शादियों के कार्यक्रम आगे बढ़ा दिए हैं। एेसा इसलिए क्याेंकि शादी-बारात की तैयारी में इंतजाम करने से लेकर रिश्तेदारों को नेक देने तक, सभी कामों में नकद राशि का इस्तेमाल होता है और सरकार के नोटों को बैन करने के बाद से यह सारे काम अटक गए हैं। 

खबर के मुताबिक, लोगों को शादी के अरेंजमेंट्स जैसे कि मैरिज हॉल्स की बुकिंग में भी परेशानी हो रही है। इसके अलावा कई वेडिग प्लैनिंग, इवेन्ट कंपनियों को भी घाटा झेलना पड़ रहा है। शादियों के लिए नवंबर से दिसंबर तक का महीना बेहद उपयुक्त माना जाता है। प्रत्येक साल इस मौसम में हजारों की संख्या में शादियां होती हैं। एेसे में माना जा रहा है कि नाेट बैन का असर शादियाें पर पड़ सकता है और लाेग शादी काे कुछ वक्त के लिए टाल सकते हैं।

Advertising