माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन जब्त : एसआईटी

Sunday, Jun 17, 2018 - 12:19 AM (IST)

कटक : माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन बरामद किया गया है जिसे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और उगाही के माध्यम से जुटाया गया था। यह जानकारी यहां उच्चतम न्यायालय की तरफ से नियुक्त एसआईटी ने आज दी। एसआईटी के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरिजीत पसायत ने बताया कि विभिन्न जांच एजेंसियों ने माओवादी नेताओं द्वारा खरीदी गई अवैध संपत्तियों को भी जब्त किया है।

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा कि पहली बार एसआईटी के संज्ञान में आया है कि माओवादियों ने भारी मात्रा में काला धन इकट्ठा किया है और उनके नेता इन धन का उपयोग संपत्ति बनाने में कर रहे है। यह नया मामला है। उन्होंने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय और प्रवर्तन निदेशालय के कर्मियों ने ओडिशा के मलकानगिरी से कोलकाता ले जाए जा रहे करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ को जब्त किया है।

Punjab Kesari

Advertising