ओड़िशा दौरे पर दूरदर्शन कैमरामैन साहू के परिवार से मिले पीएम, दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की थी हत्या

Tuesday, Jan 15, 2019 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओड़िशा और केरल दौरे पर रहे। इस दौरान वो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान ओड़िशा के बालंगीर के रहने वाले दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू के परिवार से मुलाकात की। साहू 30 अक्टूबर 2018 को छत्तीगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में मारे गए थे। 


पीएम मोदी ने आज ओडिशा में कई परियोजना का उद्घाटन किया। बौध जिले में नीलमाधव और सिद्धेश्वर मंदिर के नवीनीकरण एवं जोर्णोद्धार संबंधी कार्यों का लोकापर्ण किया। उन्होंने 115 करोड़ रुपए की लागत से तैयार बलांगीर-बिछुपाली रेलवे लाइन और सोनपुर में 15.81 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली, केंद्रीय विद्यालय की स्थाई इमारत के लिए आधारशिला रखी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ओड़िशा में बलांगीर-बिछुपाली मार्ग पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

 

Yaspal

Advertising