आंध्र, तेलंगाना के अनेक नेता भाजपा में शामिल

Thursday, Oct 03, 2019 - 07:18 PM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), कांग्रेस एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले बीस से अधिक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी महासचिव पी मुरलीधर राव की अध्यक्षता में दो अलग अलग संक्षिप्त समारोह में सचिव और तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कार्यक्रम में तेदेपा के युवा नेता वीरेंद्र गौड़ अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए। भाजपा महासचिव और तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण और अन्य नेताओं ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाया और सदस्यता पर्ची सौंपी।        

अविभाजित आंध्र प्रदेश में तेदेपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व गृह मंत्री देवेन्द्र गौड़ के पुत्र वीरेन्द्र 2014 में चेरिल्ला से लोकसभा चुनाव और हाल ही में एल्वी नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। बाद में आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ राव ने राज्य में चंद्रबाबू नायडू सरकार में मंत्री रहीं सनक्कला अरुण, विधान परिषद सदस्य वी नारायण रेड्डी, सी एच पार्थसारथी, पूर्व विधायक डॉ. रवि पी. सहित करीब 20 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में परिवर्तन की लहर, सरकार की नीतियों एवं कार्य से प्रभावित होकर मोदी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण में योगदान की इच्छा से समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

shukdev

Advertising